बाबाधाम जाने वाले यात्रियों के लिए एक अस्थाई अतिरिक्त कोच

Shri Mi
2 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर।बाबाधाम यात्रियों की भारी भीड को ध्यान में रखते हुये दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 22843/22844 बिलासपुर-पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच की अस्थायी अतिरिक्त सुविधा प्रदान की जा रही है।22843/22844 बिलासपुर-पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 01 स्लीपर (अस्थायी कोच की सुविधा)बिलासपुर से 28 जुलाई तक और पटना से 29 जुलाई, 2017 तक दी जा रही है।साथ ही रेल्वे ने सिकंदराबाद एवं दरभंगा के मध्य  द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।यह ट्रेन सिकंदराबाद से 07007 नंबर के साथ 29 जुलाई तक चल रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 29 अगस्त तक विस्तार किया गया और इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दरभंगा से 07008 नंबर के साथ 01 अगस्त तक चल रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 01 सितम्बर तक विस्तार किया गया है।
(सीजी वाल के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                     यह ट्रेन सिकंदराबाद से 07007 नंबर के साथ 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 एवं 29 अगस्त, (मंगलवार एवं शनिवार) को दरभंगा के लिए रवाना होगी।इसी प्रकार दरभंगा से 07008 नंबर के साथ 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25 एवं 29 अगस्त एवं 01 सितम्बरको (शुक्रवार एवं मंगलवार) को सिकंदराबाद के लिए रवाना होगी।

                                   बता दे कि इस गाडी को धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद होने के कारण रद््द की गई गाडी संख्या 17007/17008 दरभंगा-सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस के समय-सारिणी के अनुसार परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है।इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 06 सामान्य कोच, 10 स्लीपर कोच, 02 एसी-3 कोच एवं 02 एसी-2 कोच होंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close