ओड़ीसा से बाइक में हो रही है गाँजा की तस्करी, दो पकड़े गए

Chief Editor
2 Min Read

ganja torwaबिलासपुर । पुलिस को गाँजा तस्करी का मामला पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है। गाँजे की तस्करी ओड़ीसा से हो रही थी। इस मामले में 9 किलो गाँजा के साथ दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। तस्करी मोटरसायकल से की जा रही थी। वह बाइक भी जब्त कर ली गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सीजीवाल को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को भनक लगी थी कि ओडीसा से बिलासपुर तक बड़े पैमाने पर गाँजा की तस्करी की जा रही है। पक्की खबर मिलने के बाद पुलिस की स्पेशल टीम के शलभ सिन्हा के निर्देश पर तोरवा टीआई परिवेश तिवारी ने दल – बल के साथ नाकेबंदी की। बुधवार की रात पुलिस को कामयाबी मिल गई। औऱ तोरवा पुलिस ने रात करीब 8 – 9 के बीच बाइक से गाँजा लाते हुए दो लोगों को पकड़ लिया। सिरगिटी  निवासी अवध मानिकपुरी (35) और रोहित अहिरवार ( 34) गाँजा देवरी खुर्द में भैरी बाई तक पहुंचाने के फिराक में थे। भैरी बाई गाँजा बेचने का काम करती है। लेकिन उसके तक पहुंचने से पहले ही पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा और उनके पास से मोटरसायकल में 9 किलो गाँजा बरामद कर लिया गया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत कार्रवाई की है और दोनों को हिरासत में ले लिया है।

close